प्रदेश में सफाई कर्मचारी के 24797 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी होने वाला है। अगर आप 8वीं पास है और सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो आप सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिसियल पोर्टल को विजिट करना होगा। भर्ती की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन अपडेट
प्रदेश में सफाई कर्मचारी के रिक्त पड़ें 24797 पदों पर फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया कि हाल ही में सफाई कर्मचारी भर्ती की पत्रावली पर हस्ताक्षर कर फाइल विधि विभाग को परीक्षण के लिए भेजी है। अगले सप्ताह तक नई भर्ती विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। वहीं, वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी संविधान प्रदत्त होगा वो नई भर्ती विज्ञप्ति में शामिल होगा। – न्यूज़ सोर्स @ETV Bharat Jaipur
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अन्य वर्ग के उम्मीदवार 400 रुपये आवेदन शुल्क देकर आवेदन कर सकेंगे।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना नोटिफिकेशन के आधार पर की जायेगी।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जावेगा। चयन समिति द्वारा यदि आवश्यक समझा जायें तो अभ्यर्थियों की उपयुक्तता का परीक्षण अभ्यर्थियों से मौके पर सफाई कार्य यथा रोड़ स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया
विभाग द्वारा ऑन लाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form) लिये जायेगें जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र अथवा स्वयं के स्तर से SSO portal के माध्यम से भरा जा सकता है ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें।
आनॅलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के ऑनलाईन पोर्टल https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध Apply online link को click कर अथवा एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। On going Recuriment section के अंदर सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का लिंक आयेगा जिस पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा।
यहां यह महत्वपूर्ण हैं कि अभ्यर्थी का One Time Registation होना अनिवार्य हैं, ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा One Time Registation किया जाना होगा। तत्पश्चात् भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। प्रथम बार One Time Registation (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस आई.डी./ जनाधार कार्ड में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होगें ।
अभ्यर्थी द्वारा One Time Registation (OTR) की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राईविंग लाईसेन्स आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
यदि अभ्यर्थी के आधार कार्ड में अथवा जन आधार कार्ड में उसके नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग में कोई त्रुटि है तो इन त्रुटियों को पहले से ही दुरूस्त करा लेना चाहिए।
यदि अभ्यर्थी अपना OTR रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड / जन आधार कार्ड के माध्यम से न करके SSO ID के माध्यम से करता है तो उसे सैकण्डरी की अंकतालिका व एक पहचान दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी OTR रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित लम्बित Transaction का सत्यापन समय रहते हो सके अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वंय अभ्यर्थी की होगी।